परिवारवाद से छुटकारा पाना चाहते हैं कांग्रेस के नेता : दुष्यंत गौतम

नई दिल्ली, 6 मार्च . कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर दिए बयान के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मुद्दे पर अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टी में अब विरोध की आवाजें उठने लगी हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने गुरुवार को से खास बातचीत में कहा, “कांग्रेस के अंदर कहीं न कहीं इस परिवारवाद के विरोध में आवाज लगातार उठ रही है. मणिशंकर अय्यर का यही कहना है कि परिवारवाद से छुटकारा पाना होगा, क्योंकि जो लायक नहीं थे,उन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया. पहले राजीव गांधी को पीएम बनाया गया और फिर सोनिया गांधी को भी प्रधानमंत्री बनाने का प्रयास किया गया. अब राहुल गांधी को लॉन्च करने का काम कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है मल्लिकार्जुन खड़गे भी झूठ बोलने की राजनीति बंद करें क्योंकि कांग्रेस इस परिवारवाद से छुटकारा पाना चाहती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है. देश ने परिवारवाद को नकार दिया है.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर के कश्मीर पर दिए बयान को लेकर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा, “पीओके भारत का अभिन्न अंग है और यहां तक कि हमारी विधानसभा में उसकी (पीओके के लिए) सीटें आरक्षित हैं. हालांकि, तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गलत नीतियों के कारण पीओके छिन गया था और इससे जुड़े दस्तावेज आज भी हमारे पास हैं. वहां की जनता भी भारत के साथ आना चाहती है. मेरा मानना है कि पाकिस्तान को शांतिपूर्वक पीओके को भारत को सौंप देना चाहिए, अन्यथा पीओके अंततः अपने आप ही भारत में विलय हो जाएगा.”

दुष्यंत गौतम ने आगे कहा, “आज कश्मीर मुख्यधारा में शामिल हो गया है. जहां कभी बच्चों के हाथ में पत्थर हुआ करते थे, अब उनके हाथ में टैबलेट हैं. जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बढ़ा है और रोजमर्रा की जिंदगी खुशहाल हो रही है. कॉलेज, यूनिवर्सिटी और सिनेमाघर खुल गए हैं और लोगों में खुशी का माहौल है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास में तेजी आई है और प्रगति की यह लहर पीओके तक भी पहुंच रही है. यही कारण है कि भारत का मुकुट कश्मीर पहले से कहीं ज्यादा चमक रहा है.”

दुष्यंत गौतम ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल पंजाब गए हैं, उन्होंने तीन साल पहले बोला था कि महिलाओं को पैसे मिलने चाहिए, मगर उन्होंने नहीं दिए. हालांकि, सीएजी रिपोर्ट में जो घोटाले बाहर आ रहे हैं, उससे उनके (केजरीवाल) जेल जाने का रास्ता फिर से खुल रहा है. दिल्ली की जनता सब जानती है कि प्रदेश सुरक्षित है और वह आगे बढ़ेगी.”

एफएम/एएस