चंडीगढ़, 24 जनवरी . इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कांग्रेस के विधायकों द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री के मंच को साझा करने और मुख्यमंत्री की सराहना करने पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के साथ मिले हुए हैं और उनकी पूरी कोशिश भाजपा को सत्ता से बाहर करने की नहीं, बल्कि उसे सत्ता में बनाए रखने की है.
अभय चौटाला ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने पहले भी उदाहरण दिया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा की भूमिका क्या रही थी. उन्होंने भाजपा को सत्ता में बनाए रखने के लिए गलत तरीके से टिकट वितरण किया था. अब कांग्रेस के बड़े नेता यह स्वीकार करने लगे हैं कि भूपेंद्र हुड्डा की मेहरबानी की वजह से भाजपा सत्ता में है. कांग्रेस के विधायक भी अब भाजपा की सराहना करने लगे हैं, जबकि जनता ने उन्हें भाजपा के खिलाफ वोट दिया था.
चौटाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के इन नेताओं ने जनता के साथ विश्वासघात किया है और अपनी पार्टी के साथ भी गद्दारी की है. उन्होंने यह भी कहा कि आईएनएलडी पहले भी विपक्ष की भूमिका निभाता थी और आगे भी वही भूमिका निभाएगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अभय चौटाला ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां विपक्ष की सरकार बननी चाहिए थी, वहां भाजपा के फायदे के लिए अड़ियल रवैया अपनाया गया है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को कमजोर करने के लिए खेल खेला है, वह भाजपा की मदद कर रही है. कांग्रेस खुद नहीं चाहती कि भाजपा सत्ता से बाहर हो.
हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भी अभय चौटाला ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया और सरकार के पूर्व और मौजूदा मंत्रियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खुद कह रहे थे कि राज्य में विकास नहीं हो रहा है.
–
पीएसके/