मुंबई, 24 मार्च . स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने बयानों को लेकर एक बार विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को निशाने पर लिया है. कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर निशाना साध रहे हैं. उन्हें गद्दार बता रहे हैं. कॉमेडियन कुणाल कामरा के इस वीडियो के बाद शिवसैनिकों का गुस्सा कॉमेडियन के स्टूडियो पर फूटा है. वहीं, कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई.
कुणाल कामरा के वीडियो पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने उनका बचाव किया है.
न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि हमारा संविधान जीवित है और कुणाल कामरा को अपनी बात रखने का पूरा हक है. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि जिस तरह से उनके स्टूडियो में गुंडागर्दी की गई. यह नहीं होनी चाहिए थी. आपको अपनी बात कहने का हक है. लेकिन, यह बर्ताव ठीक नहीं है.
कुणाल कामरा के बयान का समर्थन करने के सवाल पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कॉमेडियन के बयान से विवाद पैदा हुआ है. मैं समझता हूं कि वह एक कलाकार हैं और कलाकार को अपनी बात कहने की आजादी होती है. जिस तरह से उनके साथ बर्ताव किया गया है, वह बिल्कुल ठीक नहीं है.
नागपुर हिंसा में मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए बिना जानकारी के कुछ भी कहना ठीक नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट देने पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि मैंने इसे लेकर पहले भी कहा है कि जो चीजें कानूनी तौर पर खत्म हो चुकी हैं. उसे दोबारा जीवित करने का उनका क्या राजनीतिक एजेंडा है, मुझे नहीं पता. मैं समझता हूं कि जिसकी हम मांग कर रहे थे, उसका प्रोसेस पूरा हो चुका है.
–
डीकेएम/