कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने सीट बंटवारे को लेकर की उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा

मुंबई, 22 अक्टूबर . महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. राज्‍य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच मातोश्री में शिवसेना (यूबीटी) गुट के उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई.

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट मंगलवार को बांद्रा के मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में उद्धव ठाकरे और बालासाहेब थोराट के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई, इसमें मुंबई क्षेत्र की कई सीटें शामिल हैं.

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कहा कि मैं कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर बात करने आया था. शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात हुई है. कुछ सीटों पर बात चल रही है, कोई विवाद नही है और बाकी पर जल्द फैसला लिया जाएगा. सीटों के बंटवारे को लेकर पवार और उद्धव ठाकरे के मन में क्या चल रहा है, उस पर भी चर्चा हुई है.

वहीं, शिवसेना यूबीटी के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि आज हम फिर बैठक कर रहे हैं. थोड़ी बहुत चीजें बाकी है, उसे सुलझा लिया जाएगा. कुछ चंद सीटों पर चर्चा चल रही है. हमारे बीच कोई भी विवाद नहीं है, जल्द ही सब ठीक हो जाएगा.

इसके पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच सोमवार को मुलाकात हुई थी.

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने बताया, “सोमवार को शरद पवार और पार्टी के नेता जयंत पाटिल के साथ लंबी बैठक हुई. एनसीपी (एसपी) और शिवसेना के बीच एक-दो सीटों को छोड़कर कोई बड़ा मतभेद नहीं है. वो भी मंगलवार शाम तक सुलझ जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट सोमवार तक दिल्ली में थे. आज सब से मिलकर विचार विमर्श होगा. सब ठीक है. कुल 288 सीटों के बारे में चर्चा चल रही है, आप चिंता न करें, सब ठीक हो जाएगा.”

सोमवार को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दल कांग्रेस ने एक बयान में कहा था कि उसने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 96 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए नामों को अंतिम रूप दे दिया है. शेष सीटों पर मंगलवार को चर्चा की जाएगी.

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने प‍िछले सप्‍ताह मंगलवार को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान किया था. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

एफएम/