लखनऊ, 23 मार्च . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे ने से बातचीत में उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने की योजना साझा की.
उन्होंने कहा कि तीन महीनों से शुरू हुई संगठन सृजन की प्रक्रिया से नई ताकत मिली है. यूपी में 133 जिला अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
पांडे ने कांग्रेस नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि इससे पार्टी को नई उम्मीद मिली है. उनका लक्ष्य 2026 के स्थानीय निकाय चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत स्तर तक संगठन को सशक्त करना है.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस की जड़ें यूपी के हर गांव-कस्बे में मजबूत हैं. हम इसे और ताकत देकर राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारी निभाएंगे.”
पांडे ने न्यायपालिका पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हाल की कुछ घटनाएं लोगों का भरोसा कमजोर कर रही हैं. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन जजों की जांच समिति बनाए जाने से उन्हें खुशी है. उनका मानना है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कदम उठाना जरूरी है.
उन्होंने कहा, “न्यायपालिका समाज की सुरक्षा और विश्वास का आधार है. अगर यह कमजोर हुआ तो अपराध बढ़ेगा.”
यूपी में गठबंधन पर पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने भाजपा को टक्कर दी थी. उपचुनावों में भी साथ मिलकर काम हुआ.
उन्होंने कहा, “आने वाले समय में जहां भाजपा से मुकाबला होगा, हम मिलकर उसे सत्ता से हटाने की कोशिश करेंगे. यूपी में कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए हम तैयार हैं.”
ओबीसी आरक्षण पर सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि मंशा कमजोर वर्ग को उठाने की है, न कि किसी का हक छीनने की. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भी इसकी गंभीरता दिखाई गई थी.
–
एसएचके/