कांग्रेस नेता अरुण यादव ने डाला वोट, संविधान की प्रति लेकर पहुंचे मतदान स्थल

खरगोन, 13 मई . मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है. खरगोन लोकसभा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने गृह ग्राम के मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उनके हाथ में संविधान की प्रति थी.

मतदान के बाद अरुण यादव ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की ओर से बनाया गया संविधान हमें सशक्त बनाता है और इस संविधान का अनुसरण विश्व के कई देश करते हैं. इस संविधान को नष्ट करने का देश में प्रयास हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि संविधान की रक्षा करने का हम सबने संकल्प लिया है. यह हम सबकी जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को हम निभाएंगे और कोई कितनी भी कोशिश कर ले बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कोई बदल नहीं सकेगा.

एसएनपी/एकेएस