ओडिशा में स्थिति खराब, अपराध रोकने में सरकार नाकाम : कांग्रेस नेता अजय कुमार

नई दिल्ली, 3 फरवरी . कांग्रेस पार्टी के नेता अजय कुमार ने सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पर आरोप लगाया कि वह आदिवासी लड़कियों के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा में जंगल राज चल रहा है. ये वही हैं, जो ‘आरएसएस के विश्वविद्यालय से स्नातक’ हैं. ऐसे में मनुवादी विचारधारा की बातें करना, गंदी भाषा का प्रयोग करना सामने आ रहा है. बालेश्वर में तीन आदिवासी महिलाओं को क्रिसमस के दिन पेट में निशान लगाकर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “ओडिशा में तो जंगल राज चल रहा है. आप ने तो मुख्यमंत्री को देखा है, सुना है, जो आदिवासी लड़कियों के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. यह वही हैं जो ‘आरएसएस के विश्वविद्यालय से स्नातक’ हैं. ऐसे में मनुवादी विचारधारा की बातें करना, गंदी भाषा का प्रयोग करना सामने आ रहा है. बालेश्वर में तीन आदिवासी महिलाओं को क्रिसमस के दिन पेट में निशान लगाकर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई.”

उन्होंने कहा, “एक आदिवासी महिला के खेत में ट्रैक्टर चला दिया गया, दूसरे को इंसानी मल खिलाया गया. तीन आदिवासी इसलिए मर गए, क्योंकि उन्हें राशन नहीं मिल रहा था और उन्होंने आम की गुठली खाई. यह ओड‍िशा की स्थिति है. जंगल, जमीन सब कंपनियों को दे दिया जा रहा है. एक सैन्‍य अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ थाने में मारपीट की गई. ओडिशा में तो रोज ही बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं. इसलिए हम कहते हैं कि वहां की सरकार पूरी तरह से फ्लॉप है.”

बता दें कि ओडिशा में कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती रही हैं. कांग्रेस पार्टी राज्य में दलितों, पिछड़ों, शोष‍िताें, वंचितों और आदिवासियों पर जुल्म होने की बात कहती रही है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी विपक्षी पार्टियों के आरोपों को खार‍िज करती रही है.

पीएसएम/