झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस-झामुमो ने दी प्रतिक्रिया

रांची, 15 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा. इसके बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड सरकार में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और जेएमएम सांसद महुआ माजी ने इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सीटों के बंटवारे के संबंध में आपसी तालमेल किया जा रहा है. बहुत जल्दी बैठक होने वाली है, जिसके बाद यह सार्वजनिक किया जाएगा कि कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाला है. हमारी पार्टी काम के आधार पर लोगों के बीच जाकर वोट मांगेगी.

झारखंड सरकार में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि चुनाव की तारीख के लिए सभी लोग तैयार हैं. हम पिछले पांच साल से जनता के हित में काम कर रहे हैं. हमारी सरकार महिलाओं के हित में लगातार काम कर रही है.”

वहीं, जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारी सरकार साल भर काम करती है, परीक्षा के समय में अलग से पढ़ने की जरूरत नहीं होती. जनता का विश्वास हमें मिल रहा है, यही हमारे लिए काफी है. हम फिर से इस सरकार को रिपीट करेंगे और जेएमएम तथा महागठबंधन की सरकार बनेगी. सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, गठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच बातचीत चल रही है. मजबूत उम्मीदवार को टिकट दी जाएगी. मुद्दा विकास है, और हमारा मकसद झारखंड को नंबर वन प्रदेश बनाना है.

आपको बताते चलें, मंगलवार दोपहर 3:30 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इस दौरान आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की जानकारी देगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान की प्रक्रिया, चुनावी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी. इससे पहले, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. निर्वाचन आयोग की टीम ने कुछ समय पहले दोनों राज्यों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया था.

288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को, तो वहीं 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

पीएसके/एएस