कांग्रेस-जेएमएम सरकार ने आदिवासी अस्मिता को किया खत्म, जनता देगी विदाई : अमर कुमार बाउरी

रांची, 15 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ तमाम दलों की ओर से जीत के दावे किये जा रहे है.

इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि झारखंड में एक बहुत ही अलोकप्रिय सरकार है. वहां के आदिवासी मूलवासियों के अस्मिता पर संकट खड़ा करने वाली, माटी-बेटी-रोटी का संकट खड़ा करने वाली सरकार, पांच साल से वहां चल रही है. जिसने पूरे झारखंड को बर्बाद करके रख दिया है.

विधानसभा चुनाव इस झारखंड की अत्याचारी सरकार से निजात पाने का एक मौका है. इस सरकार के विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है. हम जनता के बीच में अपने उम्मीदवारों के साथ जाएंगे और जनादेश लेकर जनता की सरकार बनाएंगे.

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस जेएमएम सिर्फ संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा करती है. सत्ता से बेदखल होने के डर से वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. जनता के सवालों का वह किसी भी प्रकार से सामना नहीं कर पाएंगे. उनको मालूम है कि जनता उनको विदाई देने के लिए तैयार है.

वहीं झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. सीटों के बंटवारे के संबंध में आपसी तालमेल किया जा रहा है. बहुत जल्दी बैठक होने वाली है, जिसके बाद यह सार्वजनिक किया जाएगा कि कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाला है. हमारी पार्टी काम के आधार पर लोगों के बीच जाकर वोट मांगेगी.

झारखंड सरकार में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि चुनाव की तारीख के लिए सभी लोग तैयार हैं. हम पिछले पांच साल से जनता के हित में काम कर रहे हैं. हमारी सरकार महिलाओं के हित में लगातार काम कर रही है.”

81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

एकेएस/जीकेटी