कांग्रेस अभी भी सदमे में है, भाजपा सरकार की प्राथमिकता सिर्फ हरियाणा की भलाई है : अरविंद शर्मा

चंडीगढ़, 10 नवंबर . हरियाणा सरकार में जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सदमे में है. कांग्रेस अभी तक यह स्वीकार नहीं कर पा रही है कि हरियाणा की 36 बिरादरी ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में पहुंचाया है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस अभी भी सदमे में हैं. उन्होंने जनता को इतने बड़े झूठ में फंसाया था कि लोग अब भी भ्रमित हैं. पोलिंग के बाद भी उनकी रणनीति लोगों को गुमराह करने की थी, और वह अब उस सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इस बार कांग्रेस ने जितना झूठ बोला था, और लोगों को जितना गुमराह किया था, वह अब उन्हीं के लिए मुश्किल बन गया है. उन्हें अब सच्चाई को स्वीकार करना होगा.”

उन्होंने कहा, “मैंने पहले कहा था, हम हरियाणा को और ऊंचाई पर लेकर जाएंगे. जो कार्यक्रम पहले मनोहर लाल के थे, उन्हें और भी बेहतर तरीके से लागू करेंगे. मेरे पास उनकी योजनाओं का पूरा खाका है और हम उन पर काम करना शुरू कर चुके हैं. अब जो जेलों का मामला है, वो भी हम पूरी तरह से सुधारेंगे. जो फोन का सिस्टम जेलों से चलता था, वह अब बिलकुल खत्म होगा. मैं इस पर पूरी तरह से नजर रख रहा हूं, और अगर आपको कभी भी ऐसा लगे कि किसी जेल से फोन किया जा रहा है, तो मुझे बताइए, मैं सख्त कार्रवाई करूंगा. ये जो पहले सिस्टम था, वह अब नहीं चलेगा.”

उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना है कि हरियाणा में किसी को भी जेलों से फोन करने का मौका न मिले. कुछ लोग इन चीज़ों का फायदा उठाते हैं, लेकिन अब इस पर पूरी तरह से कंट्रोल रहेगा. हम ने पहले ही ये फैसला लिया था कि जेलों में सुधार करना है और इस मुद्दे पर कोई भी समझौता नहीं होगा.”

उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में, नायब सैनी, अमित शाह और जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई है. इस बार सरकार और भी मजबूती से काम कर रही है. हमारी पार्टी ने हर वर्ग के लिए काम किया है- किसान, मजदूर, ओबीसी, महिलाओं, बुजुर्गों, खिलाड़ियों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों, व्यापारियों, हर किसी के लिए हमारी सरकार काम करेगी.”

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य यह है कि हर किसी की समस्याओं को हल किया जाए और हर किसी को उचित सुविधा मिले. चाहे वो छोटे व्यापारी हों या बड़े व्यापारी, सभी के लिए हमारी सरकार का समर्थन रहेगा. और इस बार, हमारे मुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र को प्राथमिकता दी है. शुरुआत के सौ दिनों में ही आपको इसका असर देखने को मिलेगा.”

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उन्होंने 25,000 नौजवानों को नियुक्ति पत्र जारी किए. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे साबित होता है कि हमारी सरकार कितनी तत्पर है और हमारी प्राथमिकता क्या है. हमने पहले ही यह तय किया था कि नौजवानों को रोजगार मिलेगा, और अब उसे लागू किया जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “जहां तक विपक्ष की बात है, उनकी आंतरिक राजनीति का हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका जो भी मामला हो, वह उनका है. हम अपने काम में पूरी तरह से लगे हुए हैं और हमारी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ हरियाणा की भलाई है.”

एसएचके/एएस