New Delhi, 20 जुलाई . भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने Sunday को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी Prime Minister Narendra Modi की ऑल पार्टी मीटिंग्स में भागीदारी को लेकर बार-बार झूठ फैला रही है.
अमित मालवीय ने तथ्यों के साथ बताया कि यूपीए शासनकाल के दौरान न तो तत्कालीन Prime Minister डॉ. मनमोहन सिंह और न ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कभी ऐसी बैठकों में हिस्सा लिया.
मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कांग्रेस एक बार फिर बेनकाब हो गई है. Prime Minister की सर्वदलीय बैठकों में भागीदारी को लेकर खुलेआम झूठ बोल रही है.”
उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान संसद के सुचारू संचालन के लिए फ्लोर लीडर्स की सर्वदलीय बैठकें जरूर हुईं, लेकिन 13 अगस्त 2013 को आयोजित पहली बैठक से लेकर फरवरी 2014 तक सभी बैठकें केवल संसदीय कार्य मंत्री द्वारा संचालित की गईं. इन बैठकों में Prime Minister या सोनिया गांधी की कोई मौजूदगी नहीं थी.
इसके उलट, मालवीय ने दावा किया कि एनडीए Government में Prime Minister Narendra Modi ने जुलाई 2014 से खुद ऐसी बैठकों में भाग लेना शुरू किया, जो जिम्मेदारी और संवाद का नया मानक था. उन्होंने बताया कि 2014 से 2021 तक पीएम मोदी ने नियमित रूप से इन बैठकों में हिस्सा लिया ताकि संसद का संचालन बेहतर हो सके.
मालवीय ने यह भी स्पष्ट किया कि 2021 के बाद यह परंपरा रक्षा और संसदीय कार्य मंत्रियों द्वारा आगे बढ़ाई गई, जैसा कि यूपीए काल में भी प्रचलित था.
उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया, “कांग्रेस को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर 10 वर्षों में डॉ. मनमोहन सिंह या सोनिया गांधी ने एक भी सर्वदलीय बैठक में हिस्सा क्यों नहीं लिया?”
अमित मालवीय ने अपने पोस्ट के अंत में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “निष्कर्ष साफ है कि कांग्रेस के पास न स्मृति है, न स्थिरता और न ही कोई विश्वसनीयता.”
–
डीएससी