एसआईआर के नाम पर कांग्रेस जनता को कर रही गुमराह: तरुण चुघ

New Delhi, 28 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए देश में एसआईआर के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता गांधी परिवार को खुश करने के लिए बयान देते रहते हैं.

तरुण चुघ ने से बात करते हुए कहा, “Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की राजनीति देश में डर फैलाने के नाम पर चल रही है. कांग्रेस पार्टी आज मुस्लिम लीग की भाषा बोलने लगी है. कांग्रेस पार्टी मुस्लिम लीग का नया अवतार बनकर सामने आ गई है. इनके पास कोई सबूत भी नहीं होता है, इसके बाद भी ये लोग भाजपा को बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं. ये लोग देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन लोगों का समर्थन करने में लगी हुई है जो India के खिलाफ षड्यंत्र रचने का प्रयास करते हैं. ये लोग देश में एसआईआर के खिलाफ गलत बात फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कर्नाटक Government पर निशाना साधते हुए कहा, “कर्नाटक में कांग्रेस को अच्छे शासन या लोगों की भलाई की कोई चिंता नहीं है. वहां सिर्फ जबरदस्त सत्ता के पावर का संघर्ष चल रहा है. कैसे सत्ता का फायदा उठाया जा सकता है, सब नेता इसी में बिजी हैं, जबकि कर्नाटक के लोग इंतजार कर रहे हैं. वहां की जनता Government से परेशान हो गई है.”

उन्होंने कहा कि Government जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. कर्नाटक में आज अपराध का भी ग्राफ बढ़ रहा है. इस पर Government ध्यान न देकर केवल सत्ता का फायदा उठाना चाह रही है.

बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर तरुण चुघ ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है, वह फिर से जंगलराज नहीं लाना चाहती थी, इसीलिए वह कांग्रेस और उनके साथी पार्टियों को सत्ता में वापस नहीं आने देना चाहती है. हार के बाद साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस के नेताओं की क्या सोच हो गई है. यह बात किसी से छुपी नहीं रह गई है. इसीलिए लगातार इनको जनता नकार रही है.

एसएके/एबीएम