नई दिल्ली, 20 नवंबर . वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने बुधवार को से खास बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है.
महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी स्थिति पर टी.एस. सिंह देव ने कहा कि दोनों राज्यों में कांग्रेस को अच्छी उम्मीदें हैं. महाराष्ट्र में ‘महा विकास अघाड़ी’ और झारखंड में ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’ के साथ कांग्रेस का गठबंधन मजबूत है और इन दोनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है.
उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों का भी उन्होंने समर्थन किया. सपा ने दावा किया कि कई मतदान केंद्रों पर खास समुदाय के मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया. इस आरोप पर टी.एस. सिंह देव ने कहा कि अगर यह सच है, तो यह पूरी तरह से निंदनीय है. लोकतंत्र में यह स्वीकार्य नहीं हो सकता कि किसी समुदाय के लोगों को उनके मताधिकार से वंचित किया जाए. ऐसे कार्यों को लेकर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 67 लोगों की मौत की जांच मद्रास हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. टी.एस. सिंह देव ने कहा कि अदालत का आदेश सम्मानजनक है. अदालत ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था. उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है और इसे मान्यता दी जानी चाहिए. हालांकि, सरकार को इस मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए, और यह देखना होगा कि किसे जांच सौंपना उचित होगा.
उन्होंने कहा कि सीबीआई से जांच कराना कोई गड़बड़ी की बात नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि क्या सरकार को बिना किसी दबाव के अपने दायित्वों को निभाने देना चाहिए. यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोई भी जांच निष्पक्ष और पारदर्शी हो.
–
एससीएच/एकेजे