कांग्रेस को जीत की उम्मीद, उम्मीदवार एक सुर में बोले हम रिकॉर्ड मत से जीतने वाले हैं

चंडीगढ़, 8 अक्टूबर . निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है. एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत लगभग तय बताई थी. उन नतीजों से पार्टी बेहद खुश थी वहीं उम्मीदवारों को पूरा भरोसा है कि हरियाणा की जनता रिकॉर्ड मतों से उन्हें जीत दिला रही है.

नूंह सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए संविधान ने जो उनको ताकत दी है हरियाणा के करोड़ों वासियों ने उसका इस्तेमाल किया है. अपने मत से अपनी सरकार चुनने की ताकत को उन्होंने प्रयोग किया है. हम समझते हैं कि हरियाणा की जनता आज एक निर्णायक जो फैसला लेगी, उसमें आप सबके सामने भाजपा का 10 साल का कुशासन का जनता में जो जनाक्रोश था, वह जा रहा है.

दावा किया कि कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. बोले, कांग्रेस के विश्वास और कांग्रेस की नीतियों में जो हरियाणा की जनता ने एक बड़ा विश्वास और समर्थन दिखाया है उससे विश्वास है कि कांग्रेस आ रही है. कांग्रेस हरियाणा में बहुत बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. अभी तो एग्जिट पोल आए हैं, उनसे भी कहीं ज्यादा कांग्रेस आगे आएगी. 1966 जब से हरियाणा बना है. अब तक का सबसे बड़ा बहुमत कांग्रेस को मिलने जा रहा है. हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं. जिस तरह जनता का समर्थन, आशीर्वाद मिला है. हम रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.

वहीं, महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राव दिन सिंह भी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. बोले सकारात्मक हूं. उत्साहवर्धक नतीजे आएंगे. भारी बहुमत से हम सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों ने चार बार जिताया इस बार भी मुझे आशीर्वाद मिलेगा. हर वर्ग को भाजपा ने पीड़ित किया. दस साल हो गए लोगों ने सोच लिया था कि वोट की चोट से इन पर वार करेंगे. कई मुद्दे थे, युवा नाराज हैं कि उन्हें रोजगार नहीं मिला. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में दिखी है. विकास-विकास करते रहे लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, दक्षिण हरियाणा में एक ईंट तक नहीं लगाई तो बताएं जनता किस आधार पर वोट देगी.

आपको बता दें, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था औरआज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं.

केआर/