कांग्रेस किसानों के सम्मान की लड़ाई लड़ रही है : जीतू पटवारी

भोपाल, 20 जनवरी . मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’ के समापन के अवसर पर 27 जनवरी को रैली का आयोजन किया है. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे. महू बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली है और यहां होने वाली रैली के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी के तमाम नेता विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

इसी क्रम में खरगोन के कसरावद विधानसभा क्षेत्र के बोरावां में एक बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि महू की रैली में देश-प्रदेश के अनेक वरिष्ठ नेता महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों और डॉ. अंबेडकर के समता और सामाजिक न्याय के विचारों को प्रस्तुत करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमने नर्मदा का पानी हर गांव, हर खेत में पहुंचाकर हरित क्रांति के माध्यम से ग्रामीणों को समृद्धशाली और आत्मनिर्भर बनाया है. कांग्रेस किसानों के सम्मान की लड़ाई लड़ रही है.

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कार्यकर्ताओं से महू चलने की अपील करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली होने के कारण महू भारतीय समाज के समता और समानता के संघर्ष का प्रतीक है. महू की समापन यात्रा में कांग्रेसजन संविधान और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराकर भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर संघर्ष का शंखनाद करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने निमाड़ अंचल सहित समूचे प्रदेशवासियों को समापन यात्रा में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि यह अभियान भारतीय संविधान की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और जाति-धर्म के विभाजन से ऊपर उठकर देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देने पर केंद्रित है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता देना है.

विधायक सचिन यादव ने कहा कि यह यात्रा महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर की विरासत और संविधान को बचाने के लिए हो रही है. संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करने और गांधी-अंबेडकर के विचारों को व्यापक रूप से आत्मसात करने के लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को महू की यात्रा में शामिल होना चाहिए.

एसएनपी/एबीएम