चंडीगढ़, 1 अगस्त . Haryana के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. मालेगांव केस पर आए फैसले को लेकर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने Pakistan को खुश करने के लिए हिंदू समाज का अपमान किया है. कांग्रेस को Pakistan से अत्यधिक मोह है. मैं मानता हूं कि Pakistan कांग्रेस की संतान है, क्योंकि संतान के प्रति मोह होता है.
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि 2008 में मालेगांव हमला हुआ था, उसको कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ का नाम दिया था. हिंदुस्तान में भगवा आतंकवाद नहीं होता, भगवा आशीर्वाद होता है. हमारे देश में ज्ञान की गंगा बह रही है, वो गंगा भगवा आशीर्वाद से चलती है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि भगवा से इनको एतराज है तो इन्हें दिन में सोना चाहिए और रात को जागना चाहिए, क्योंकि सूरज की रोशनी भी भगवा होती है.
उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस हमेशा Pakistan को खुश करने की कोशिश करती है. कारगिल युद्ध हो या सर्जिकल स्ट्राइक हो, कांग्रेस ने Pakistan का पक्ष लिया. ऑपरेशन सिंदूर के समय भी कांग्रेस ने हिंदुस्तान का पक्ष नहीं रखा कि हमारे सैनिकों ने थोड़े दिनों में Pakistan को घुटनों पर ला दिया.
अनिल विज ने अपने Haryana दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उन्हें आमंत्रित करते रहते हैं. 15 अगस्त के आसपास वह सभी जिलों में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. विज ने कहा, “मैं Haryana का वरिष्ठ विधायक हूं. मेरे बराबर भाजपा में कोई नहीं जीता है. पार्टी के काम को आगे बढ़ाने के लिए पूरे Haryana का दौरा करूंगा.”
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भी अनिल विज ने पलटवार किया है. विज ने कहा, “सुरजेवाला बच्चों की तरह रोने लगते हैं. Chief Minister ने कानून व्यवस्था पर नजर रखी हुई है.”
इससे पहले, सुरजेवाला ने Haryana की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.
–
डीसीएच/एएस