पटना, 25 अप्रैल . बिहार भाजपा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधी तो है ही, संतान विरोधी भी है.
उन्होंने कहा कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा बाहर आ गया है. देश की जनता कांग्रेस के मंसूबे को अब अच्छी तरह से पहचान गई है.
चौधरी ने कहा कि देश की विरासत पर कांग्रेस की कुदृष्टि है. पित्रोदा का बयान और कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादे भविष्य में हार्ड करेंसी के बेस को ध्वस्त कर भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट करने का बड़ा राजनीतिक षडयंत्र है. कांग्रेस की साजिश देश के वेल्थ क्रियेटर का मनोबल तोड़ना, देशवासियों के संचित धन, सम्पत्ति को हथिया कर घुसपैठियों के बीच बांटना और तुष्टीकरण के जरिए वोट बैंक को साधना है.
बिहार के उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सैम पित्रोदा का बयान विदेशी शक्तियों से प्रेरित है. पित्रोदा ने अमेरिका के इनहेरिटेंस (उत्तराधिकार) टैक्स की चर्चा कर कांग्रेस के खतरनाक इरादे का संकेत दिया है. यानी अब कांग्रेस किसी को उसके माता-पिता से मिलने वाली सम्पत्ति पर भी टैक्स लगाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के मेंटर सैम पित्रोदा ने दरअसल कांग्रेस के इस ‘हिडेन एजेंडा’ को ही उजागर किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ठीक कहा है कि ‘कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी’ जारी रहेगी. सैम पित्रोदा का बयान कांग्रेस की विदेशी मानसिकता और सनातन विरोध को दर्शाता है. कांग्रेस के इस तरह के खतरनाक इरादे से देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है.
–
एमएनपी/एकेएस/एकेजे