नई दिल्ली, 28 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी द्वारा भाजपा नेता सीता सोरेन के प्रति अपमानजनक टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की. चुघ ने इसके साथ ही दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर ‘आप’ सरकार पर भी हमला बोला.
तरुण चुघ ने से बातचीत में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी महिला उत्पीड़न करती ही रहती है. वो भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी द्वारा कहे शब्दों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेतृत्व लगातार महिला उत्पीड़न की घटनाओं में शामिल है. उनकी भाषा में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्द शामिल रहते हैं. कांग्रेस नेता लगातार अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, जो उनके मानसिक दिवालियापन और सोच प्रक्रिया को दर्शाता है. ये लोग भारत की राष्ट्रपति का भी अपमान करते हैं.
इरफान अंसारी ने जामताड़ा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद प्रेस के सामने अभद्र टिप्पणी की थी. इसे लेकर सीता सोरेन ने शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि, इरफान अंसारी का कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी भी निर्वाचन आयोग गई और शिकायत दर्ज कराई है.
दूसरी ओर चुघ ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कहा, “प्रदूषण को लेकर अक्सर राजनीतिक सवाल उठाने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी अपने दस साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बजाय अभी भी सवाल उठा रही है. लोगों की जिंदगी के दस साल कम करने वाली इस पार्टी के पास बयानबाजी के अलावा इन मुद्दों को सुलझाने की कोई योजना नहीं है. दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है. आम आदमी पार्टी का पूरा नेतृत्व आज असफलता के चरम पर है. दिल्ली में स्वच्छ जल नहीं है, 50 फीसदी लोग बीमार चल रहे हैं और लोगों की आयु 10 वर्ष कम हो गई है. इन विषयों पर केजरीवाल की पार्टी को कुछ नहीं बोलना है. यह सिर्फ बयानबाजी कर सकते हैं.
वहीं, पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, उन्होंने भविष्यवाणी की है. निश्चित रूप से बंगाल के अंदर ममता राज के जंगलराज की समाप्ति होगी. बंगाल के अंदर कमल खिलेगा और अच्छे दिन आएंगे. उन्होंने बंगाल और झारखंड के अंदर बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता जाहिर की है. यह विषय सचमुच चिंतनीय है. लेकिन प्रदेश की सरकार हर विषय पर वोट बैंक की सोच को सामने रखकर कार्य कर रही है. देश की एकता, अखंडता को सामने रखते हुए प्रदेश की सरकारों को केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करना चाहिए.
–
डीकेएम/केआर