आने वाले समय में भी कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है: केसी त्यागी

New Delhi, 28 नवंबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हुए विवाद पर चुटकी ली. उन्होंने Friday को कहा कि इस विवाद से यह साफ हो गया कि कांग्रेस का निकट भविष्य में कोई भविष्य नहीं है.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) हो रहा है. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इसे लेकर विपक्षी दल बेबुनियाद सवाल उठा रहे हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है.

उन्होंने विपक्ष की तरफ से एसआईआर की आड़ में लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वोट चोरी नहीं हो रही है, बल्कि इस प्रक्रिया के तहत फर्जी मतदाताओं को चिह्नित किया जा रहा है.

केसी त्यागी ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से सिद्धारमैया के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने व्यवहार किया है, उससे इन लोगों की मानसिकता साफ जाहिर होती है.

एक दिन पहले भी जदयू नेता केसी त्यागी ने Thursday को एसआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि एसआईआर पर बिहार से पश्चिम बंगाल तक इसलिए भूचाल पैदा किया जा रहा है ताकि चुनाव में हार के कारणों को छुपाया जा सके. जेन-जी आंदोलन के समर्थकों को यह भी समझना चाहिए कि नेपाल में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के लोगों को भारी जानमाल का नुकसान हुआ.

इसके अलावा, उन्होंने ममता बनर्जी पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में आंकड़ों को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही हैं. Supreme court की दी हुई आख्या के आधार पर ही एसआईआर अस्तित्व में आ रहा है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी का आरोप गलत है. जनाधार ही चोरी हो गया है, उन्हें इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए.

एसएचके/डीकेपी