छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने अन्याय का बाजार बनाया, जनता माफ नहीं करेगी : नितिन नवीन

रायपुर, 27 सितंबर . छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नवीन ने पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राज्य में सदस्यता को लेकर जो उत्साह देखा है, उसके आधार पर उन्होंने राज्य में 10 लाख नए सदस्य जोड़ने का निर्देश दिया है.

नितिन नवीन ने कहा जे.पी. नड्डा के निर्देश के बाद आज प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और अन्य टीम के सदस्यों के साथ वह बैठक करेंगे. इसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी की भाजपा में कैसे 10 लाख और नए सदस्य जोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य 60 लाख सदस्य को जोड़ने का है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ इस आंकड़े को पार करेगा.”

प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि विष्णु देव साय की सरकार ने मात्र आठ महीने में उन सभी वादों को पूरा किया है जो पूर्व की सरकार ने पांच साल में नहीं किए. राज्य की जनता और कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का संकेत है कि भाजपा सदस्यता में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगी.

वहीं, कांग्रेस की न्याय यात्रा के बारे में भाजपा नेता ने कहा कि देश के साथ कांग्रेस ने जो अन्याय किया है उसका जवाब देना होगा. कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए. एससी वर्ग के छात्रों को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा, छात्रों के साथ जो हुआ है उसे लोग कभी नहीं भूलेंगे. पीएससी घोटाले में कांग्रेस सरकार की संलिप्तता भी लोगों के जेहन में है. इसके अलावा, कांग्रेस ने गरीबों का आवास छीनने का काम किया. शराब घोटाले में उनकी सरकार पूरी तरह से लिप्त रही.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अन्याय का बाजार बना दिया था. उसे इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. महादेव सट्टा ऐप मामले में सरकार के कई लोग शामिल थे. मुझे लगता है कि उनके अन्याय का हिसाब उन्हें इस यात्रा के माध्यम से देना चाहिए.

पीएसके/एकेजे