कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के अपमान की सीमा कर दी पार : शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली, 7 अप्रैल . कांग्रेस शासित कर्नाटक के बेंगलुरु में बीच सड़क एक लड़की को गलत ढंग से छूने पर गृह मंत्री जी. परमेश्वर के विवादित बयान पर भाजपा हमलावर है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के अपमान की सीमा पार कर दी है.

दरअसल, 3 अप्रैल को बेंगलुरु में एक घटना हुई. दो लड़कियां सड़क पर जा रही थीं, इस दौरान एक आरोपी एक लड़की को गलत तरीके से छूकर भाग गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जब इस घटना पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि “इस तरह की घटनाएं बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में होती रहती हैं.” उनके बयान के बाद भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हैं.

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया था. ऐसे में कर्नाटक के गृहमंत्री द्वारा दिया गया यह बयान, क्या महिलाओं के प्रति अपराधों को बढ़ावा नहीं देगा, जबकि अभी तक अपराधी पकड़े नहीं गए हैं. अपराधियों को यह संकेत नहीं जाएगा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है. पिछले कुछ सप्ताह से कर्नाटक में महिलाओं पर हमले बढ़े हैं, ये घटनाएं अंतरात्मा को झकझोर देने वाली हैं.”

पूनावाला ने कहा, “4 अप्रैल को एक घटना हुई, जिसमें एक बस में एक युवती का उसके बच्चे के सामने सामूहिक बलात्कार किया गया. इससे पहले 3 अप्रैल को एक सुनसान क्षेत्र में एक महिला का उसके भाई के सामने रेप किया गया. 10 मार्च को एक इजरायली महिला का उसके होमस्टे मित्र ने रेप किया. 3 फरवरी को आठ साल एक की बच्ची से तीन लोगों ने गैंगरेप किया. आप देखेंगे कि जब से कांग्रेस की सरकार कर्नाटक में आई हैं, महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अपराध की घटनाओं में करीब 50 प्रतिशत से वृद्धि हुई है.”

उन्होंने प्रियंका गांधी से सवाल किया कि महिलाओं के खिलाफ बयानबाजी के ल‍िए क्‍या वो गृहमंत्री जी. परमेश्वर पर कार्रवाई करेंगी?

एससीएच/