प्रधानमंत्री मोदी के रुद्रपुर दौरे पर टिप्पणी करना कांग्रेस को पड़ा भारी

देहरादून, 3 अप्रैल . लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को पहली जनसभा रुद्रपुर में हुई. इस पर कांग्रेस की टिप्पणी पार्टी के लिए भारी पड़ गई है. कांग्रेस की उत्तराखंड सह प्रभारी दीपिका पांडे ने भाजपा से छह सवाल पूछे थे. इसको लेकर चुनाव आयोग ने दीपिका पांडे को नोटिस भेजा है.

दीपिका झारखंड के महगामा सीट से विधायक हैं और चुनाव संचालन के लिए देहरादून में हैं. उन्हें नोटिस मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि सह प्रभारी ने कोई भी ऐसी चीज नहीं कही, जिस पर नोटिस दिया जाए. उन्होंने अंकिता भंडारी केस को लेकर सवाल पूछे थे.

स्मिता/एबीएम