रांची, 24 अक्टूबर . कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सात और सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने हजारीबाग जिले की बरही सीट से मौजूदा विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काटकर उनकी जगह अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हेमंत सोरेन सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जगह उनकी पत्नी निशत आलम को पाकुड़ से उम्मीदवार बनाया गया है.
रांची जिले की कांके सुरक्षित सीट पर सुरेश कुमार बैठा को टिकट दिया गया है. पलामू जिले की पांकी सीट से लाल सूरज और डाल्टनगंज से कांग्रेस ने के.एन. त्रिपाठी और छतरपुर सुरक्षित सीट से राधाकृष्ण किशोर को उम्मीदवार बनाया है. राधाकृष्ण किशोर दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. हालांकि वह इसी पार्टी से पहले विधायक रह चुके हैं.
इसी जिले की विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि इस सीट पर इंडिया ब्लॉक के साझीदार राष्ट्रीय जनता दल ने रामनरेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने एक दिन पहले ही नामांकन किया था.
उम्मीदवारों की यह सूची पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी की गई है.
इसके पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इनमें जामताड़ा से डॉ. इरफान अंसारी, जरमुंडी से बादल पत्रलेख, पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव, महगामा से दीपिका पांडेय सिंह, लोहरदगा से रामेश्वर उरांव, बड़कागांव से अंबा प्रसाद साहु, बेरमो से कुमार जयमंगल, झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह, जमशेदपुर पश्चिमी से बन्ना गुप्ता, खिजरी से राजेश कच्छप, मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की, सिमडेगा से भूषण बाड़ा, कोलेबिरा से नमन विक्सल कोंगाड़ी और मनिका से रामचंद्र सिंह, जमशेदपुर पूर्वी से डॉ. अजय कुमार, हजारीबाग सदर सीट से मुन्ना सिंह, रामगढ़ से ममता देवी, बाघमारा से जलेश्वर महतो, जगरनाथपुर से सोना राम सिंकू, हटिया से अजय नाथ शाहदेव और मांडू से जयप्रकाश पटेल शामिल हैं.
–
एसएनसी/एकेजे