कांग्रेस ने कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा चुनावी मैदान में

नई दिल्ली, 3 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा, “केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.”

आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व नेता अलका लांबा अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं.

अलका लांबा 2015 में आप के टिकट पर चांदनी चौक से निर्वाचित हुईं थींं. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए भाजपा उम्मीदवार सुमन गुप्ता को 18 हजार से अधिक मतों से हराया था. आम आदमी पार्टी नेतृत्व से मतभेद के बाद उन्होंने 2019 में केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

2020 के विधानसभा चुनाव में अलका लांबा ने कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ा था. लेक‍िन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रहलाद सिंह साहनी ने यह सीट जीती थी. इस चुनाव में अलका लांबा तीसरे स्थान पर रहीं.

वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली के लोगों और उनके द्वारा चुनी गई बहुमत वाली सरकार को गाली देने का आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर 2014 से केंद्र में उनकी सरकार ने दस साल तक काम किया होता तो पीएम मोदी को उन्हें गाली देने की जरूरत नहीं पड़ती.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी ‘आपदा’ से घिरी हुई है. अन्ना हजारे जी को आगे रखकर कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने दिल्ली को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया है. शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला. ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन, ये लोग ‘आपदा’ बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं. ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन भी करते हैं.”

एकेएस/