कांग्रेस परिवार ने पूरी जिंदगी संविधान का मजाक बनाया : विश्वास सारंग

भोपाल, 17 जनवरी . मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ यात्रा पर शुक्रवार को कहा कि जिस परिवार ने “पूरी जिंदगी संविधान का मजाक बनाया” उनके वंशज राहुल गांधी उनकी वजह से राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने “अपनी पूरी जिंदगी बाबा भीमराव अंबेडकर का विरोध किया”.

विश्वास सारंग ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान रचा. लेकिन, कांग्रेस ने षड्यंत्र रचा और उन्हें संसद जाने से रोका. यह अच्छी बात है कि यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन राहुल गांधी को अपने पूर्वजों, खासकर जवाहरलाल नेहरू के कार्यों के लिए खेद या शर्मिंदगी व्यक्त करनी चाहिए, जिन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को संसद में प्रवेश न करने देने की गलती की थी.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान का मजाक बनाया था. उन्होंने देश में आपातकाल लगाया. कांग्रेस ने संविधान के खिलाफ जाकर सरकार चलाई है और आज ये संविधान की बात करते हैं. क्या ये मानेंगे कि इंदिरा गांधी ने संविधान के खिलाफ जाकर देश में आपातकाल लगाया था. क्या इस बात को मानेंगे कि पं. नेहरू ने भीम राव अंबेडकर को चुनाव हराने की भूमिका निभाई ताकि वह संसद तक न पहुंच सकें. राहुल गांधी इन सभी चीजों पर अफसोस जाहिर कर लें, तब जाकर ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ का कोई मतलब बनता है.

उल्लेखनीय है कि ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से जानकारी दी गई है कि संविधान का सम्मान बढ़ाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान के तहत, डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में बाबा साहेब की जन्मभूमि पर 27 जनवरी को भव्य रैली आयोजित की जाएगी.

आठवें वेतन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूर पर मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने देश में हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है. केंद्र के कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन एक तोहफा है. केंद्र के इस फैसला का हम स्वागत करते हैं.

डीकेएम/एकेजे