New Delhi, 2 जुलाई . केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Wednesday को Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘नरेंद्र सरेंडर’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी और उसके नेतृत्व को देश के गर्व की चिंता नहीं है, उस दल के बारे में India की जनता को कोई चिंता नहीं है.
Union Minister सिंधिया ने कांग्रेस पर India की वैश्विक छवि को कमजोर करने और भारतीय सशस्त्र बलों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने न्यूज एजेंसी से खास बातचीत करते हुए कहा, ”जिस Political दल को देश की जनता ने ही सरेंडर करा दिया है. उस Political पार्टी के बारे में कहने के लिए और क्या बचा है. राष्ट्र का मान और सम्मान सदैव प्राथमिकता होनी चाहिए. आज कांग्रेस गहरी खाई में पड़ चुकी है. वो अंतरराष्ट्रीय मंच पर India को नीचा दिखाना, भारतीय सैनिकों के पराक्रम पर सवाल उठाना, India की आस्था-गर्व पर प्रश्न चिन्ह उठाते हैं.”
Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब Pakistan में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘बालाकोट एयर स्ट्राइक’ होती है तब यह लोग सबूत मांगते हैं. जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ होता है तो पूछते हैं कि कितने प्लेन गिराए. जिस दल और उसके नेतृत्व को India के गर्व की चिंता नहीं है, उस दल के बारे में India की जनता को कोई चिंता नहीं है. यह स्पष्ट हो चुका है.
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-Pakistan युद्धविराम को लेकर Prime Minister Narendra Modi पर हमला बोला था. उन्होंने यह तक दावा किया था कि पीएम मोदी ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आत्मसमर्पण कर दिया.
Madhya Pradesh में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ”उधर से ट्रंप ने फोन किया और इशारा किया कि मोदी जी क्या कर रहे हो? नरेंदर, सरेंडर और ‘जी हुजूर’ करके मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया.”
–
एसके/एबीएम