मुंबई, 16 अप्रैल . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट पर भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने टिप्पणी की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को एजेंसियों पर भरोसा नहीं है और वे पूरी तरह भ्रमित हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने से बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि कांग्रेस द्वारा किया जा रहा विरोध गलत है, क्योंकि ऐसा लगता है कि कांग्रेस को इस देश की संस्थाओं पर कोई भरोसा नहीं है. चाहे वह चुनाव आयोग हो, अदालतें हों, ईडी हो या सीबीआई हो. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि इस देश के मतदाताओं ने भी उन पर भरोसा नहीं किया, यही वजह है कि वे चुने नहीं गए.”
रावसाहेब दानवे ने कहा, “अमित शाह से लेकर हमारी पार्टी के कई लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था. जब एजेंसियों ने 18 घंटे तक नरेंद्र मोदी से पूछताछ की थी, तो हमने कभी कोई विरोध नहीं किया, मगर वे सभी विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस को हमारी एजेंसियों पर भरोसा नहीं है और वे भ्रमित हैं.”
भाजपा नेता ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, “हर्षवर्धन सपकाल को देश की स्थिति को पूरी तरह समझने में कुछ दिन लगेंगे. उन्हें यह अध्ययन करने की जरूरत है कि पलायन क्यों हो रहा है? इसके क्या कारण हैं? क्या यह वास्तव में हो रहा है या नहीं. उन्हें बंगाल की स्थिति की बारीकी से जांच करनी होगी.”
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
–
एफएम/