कोलकाता, 3 मई . पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और साउथ दिनाजपुर से सांसद सुकांत मजूमदार ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसे भारत की सेना पर ही विश्वास नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी न तो भाजपा ने दी थी और न ही किसी नेता ने, बल्कि खुद भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की थी.
मजूमदार ने शनिवार को समाचार एजेंसी से खास बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस पहले से ही सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती आ रही है, जिससे साफ होता है कि उन्हें भारत की सेना पर विश्वास नहीं है. अगर किसी पार्टी को अपनी ही सेना पर भरोसा नहीं है, तो उनके नेताओं के बयानों पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए? कांग्रेस पार्टी बार-बार भारत की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाकर देश की सेना के सम्मान और राष्ट्रीय गर्व को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इसे कांग्रेस की पाकिस्तान-समर्थक मानसिकता का परिणाम बताया.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान विरुद्ध कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि आज की लड़ाई पारंपरिक तरीके से नहीं लड़ी जाती. अब युद्ध का स्वरूप बदल गया है. भारत आर्थिक, डिजिटल या फिर जल संसाधनों के मोर्चे पर पाकिस्तान से निपटने को तैयार है. अब लड़ाई केवल बंदूक और तोप से नहीं होती, बल्कि कई मोर्चों पर लड़ी जाती है. इसमें जो एक्सपर्ट हैं, उन पर भरोसा रखना चाहिए. जैसे ऑपरेशन के लिए डॉक्टर की जरूरत होती है और डॉक्टर ही इस पर अंतिम फैसला लेते हैं, वैसे ही युद्ध के लिए हमारी सेना फैसला लेगी. सेना को निर्णय लेने की पूरी आजादी मिली हुई है. सरकार ने साफ कहा है कि कब, कहां और कैसे कार्रवाई करनी है, इसका निर्णय सेना के विशेषज्ञ लेंगे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बिलावल भुट्टो की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को समर्थन देने वाले तत्व मौजूद हैं और यह बात पूरी दुनिया जानती है. बिलावल भुट्टो कुछ भी कहें, लेकिन आज पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में ऐसे तत्व खुलेआम आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और वहां की सेना और सरकार उनकी सरपरस्ती करती है.
पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया बयान पर मजूमदार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो हमला करते हैं, वह पहले बताकर नहीं करते. जो केवल चिल्लाते हैं, उनमें हिम्मत नहीं होती. जैसे गली के कुछ कुत्ते बहुत शोर करते हैं, लेकिन काटते नहीं, असली ताकतवर वही होता है जो बिना शोर के सीधे हमला करता है.
–
पीएसके/केआर