छात्रावास में राजनीतिक बैठकें नहीं होती, कांग्रेस ने नगर भवन मांगा था : संजय झा

पटना, 15 मई . लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार की एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में छात्र न्याय संवाद किया. हालांकि, जिला प्रशासन ने छात्रावास में इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी थी.

इसी बीच, जदयू के सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जहां कांग्रेस के लोगों ने कार्यक्रम के लिए जगह मांगी थी, वहां जिला प्रशासन ने अनुमति दी थी.

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू नेता संजय झा ने कहा कि छात्रावास में राजनीतिक बैठकें नहीं होती हैं. कांग्रेस के लोगों ने कार्यक्रम के लिए नगर भवन की मांग की थी, जिसकी अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी थी. वहां जिनको भी बुलाना था, बुलाना चाहिए था. वह अनुमति उनके पास थी.

उन्होंने आगे कहा, “वह यहां राजनीति करने आए हैं. जहां तक छात्रावास की बात है तो छात्र वहां पढ़ने आते हैं, छात्रावास में राजनीतिक बैठकें तो नहीं होती हैं, इस कारण जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी होगी. प्रशासन ने कांग्रेस के लोगों से दूसरा विकल्प मांगा था, जिसकी अनुमति दी गई. बिहार में चुनाव है, इस कारण वह राजनीति करने आए हैं, इसके अलावा तो बिहार से कोई मतलब नहीं है.”

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए एक बयान पर जदयू नेता ने कहा कि उनका बहुत ही शर्मनाक बयान है. हम लोगों को भी शर्म लगती है कि ऐसे लोग राजनीति में क्यों हैं? जरूर लोग देख रहे होंगे. यह बहुत ही निम्न स्तर का बयान है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कुरैशी का नाम लिए बिना विवादित बयान दिया था.

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद मंत्री कुंवर विजय शाह ने माफी मांग ली है. वहीं, उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है, जिसकी इंदौर पुलिस जांच कर रही है.

एमएनपी/एबीएम