कांग्रेस ने की विजयपुर के 37 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग

भोपाल 14 नवंबर . मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान में कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अध‍िकारी से 37 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है.

कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि विजयपुर में 13 नवंबर को मतदान हुआ, लेकिन क्षेत्र में सत्ता का दुरुपयोग किया गया. भाजपा के संरक्षण में नेताओं, असामाजिक तत्वों और बाहरी राज्यों से चुनाव प्रचार करने आए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा 37 मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान कराया गया. मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया गया है. प्रशासन भी मौन रहा.

मुख्य निर्वाचन अध‍िकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विजयपुर के कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर से इसकी शिकायत की है. विधानसभा क्षेत्र के 37 मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान हुआ है, और सेक्टर अधिकारी के साथ भी मारपीट हुई है. इसके अलावा दलित, आदिवासी एवं गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर उन्हें मताधिकार से वंचित किया गया है.

कांग्रेस की ओर से 37 मतदान केद्रों की सूची भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई है. कांग्रेस का कहना है कि मतदान में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, बूथ कैपचरिंग हुई है, फर्जी मतदान हुआ है, मारपीट, अशांति फैलाने के साथ मतदान प्रभावित किया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान करने के आदेश जारी किए जाएं.

ज्ञात हो कि राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों बुधनी व विजयपुर में उप चुनाव हुआ है. इसके लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ. बुधनी में भाजपा के रमाकांत भार्गव का मुकाबला कांग्रेस के राजकुमार पटेल से है. वहीं विजयपुर में भाजपा के राम निवास रावत के सामने कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा है. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

एसएनपी/