बेंगलुरु, 26 दिसंबर . कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने गुरुवार को बेलगावी में आयोजित हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पर निशाना साधा. उन्होंने भारत के गलत नक्शे को लेकर कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े किए.
बीवाई विजयेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कल कांग्रेस ने भारत का गलत नक्शा पेश किया. आज उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह मीडिया में आया, लेकिन तथ्य यह है कि यह न केवल कर्नाटक में बल्कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. कांग्रेस जानबूझकर इस भारतीय मानचित्र का उपयोग करती है. यही उनकी मानसिकता है. इसलिए भाजपा के सभी विधायक और पूर्व विधायक शुक्रवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देंगे.”
उन्होंने कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “महात्मा गांधी के 100वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए बेलगावी में महाधिवेशन का आयोजन किया गया, जिस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा 50 करोड़ से अधिक खर्च किए गए हैं. कांग्रेस की यह सरकार करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग कर रही है. प्रदेश में किसान पीड़ित हैं, उन्हें कांग्रेस सरकार द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. बेलगाम, रायचूर, गुलबर्गा में किसान परेशान हैं, लेकिन कांग्रेस को किसानों की कोई परवाह नहीं है. कर्नाटक में कोई विकास नहीं हुआ है, क्योंकि राज्य सरकार के पास कोई फंड नहीं है.”
बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “कांग्रेस के सीनियर विधायक राजू कागे ने तीसरी बार दोहराया कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए कोई फंड नहीं मिल रहा है. यह तो कांग्रेस सरकार की स्थिति है. कर्नाटक में सत्तारूढ़ पार्टी के सभी विधायक कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से नाराज हैं. इस सरकार के पास राज्य के विकास के लिए पैसा नहीं है, वह करदाताओं के पैसे को बेलगावी में आयोजित इस समारोह के लिए बर्बाद कर रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन करेगी. यह मानवीय भूल नहीं हो सकती. यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ऐसा कर रही है. यह केवल कर्नाटक में ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में बार-बार हो रहा है.”
–
एफएम/