Ahmedabad, 14 जून . देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल Saturday को Ahmedabad विमान हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा भी शामिल थे. उन्होंने सरकार से इस पर राजनीति नहीं करने और पीड़ितों को जल्द राहत देने की मांग की.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सिविल अस्पताल जाकर घायलों और उनके परिवारवालों से मिला. इसके बाद क्रैश साइट पर गए. पार्टी अध्यक्ष ने कुछ बातें स्पष्ट रूप से कही हैं. मुआवजे के विषय पर भी उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार को मुआवजे पर सोच-विचार करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “अब ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ऐसे में जांच के बाद सारी चीजें बाहर आनी चाहिए. यह ऐसी त्रासदी है, जिसे भारत भूल नहीं पाएगा. बहुत से निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई. कांग्रेस का मानना है कि सरकार को इस विषय पर अपने शब्दों, विचार और आचार में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. बिना संवेदनशीलता के जख्मों पर मलहम नहीं लगाया जा सकता है. मुझे उम्मीद है कि Chief Minister हों या प्रधानमंत्री हों, दोनों ही आने वाले समय में अपने आचरण में संवेदनशीलता दिखाएंगे. दोनों ही गुजरात से हैं.”
उल्लेखनीय है कि Thursday दोपहर गुजरात के Ahmedabad से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई. दोपहर 1:39 बजे जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, कुछ ही सेकंड बाद दो किलोमीटर दूर स्थित एक अस्पताल के होस्टल से टकरा गया और उसमें आग लग गई. इस विमान में 242 लोग (169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री और 12 क्रू मेंबर्स) सवार थे. हादसे में विमान में मौजूद 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ब्रिटिश नागरिक घायल हो गए. वहीं, होस्टल में मौजूद कई मेडिकल छात्र भी अकाल काल कलवित हो गए.
–
एससीएच/एकेजे