नई दिल्ली, 6 मई . पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मुलाकात की. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी नेताओं के एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की शिकायत की है.
प्रतिनिधिमंडल ने चिंता जताते हुए कहा, ”इन प्लेटफार्मों के माध्यम से छेड़छाड़ किए गए वीडियो और फर्जी कंटेंट का लगातार प्रसार हो रहा है.”
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा, “हमने दो दिन पहले तुगलक रोड थाने में भी इस संबंध में शिकायत दी थी, लेकिन वहां के पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. हमने कई पोस्ट के लिंक शेयर किए थे. वीडियो और पोस्ट को नफरत फैलाने वाले भाषण कहा जा सकता है.”
इन विवादास्पद अकाउंटों के बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, जिनमें प्रमुख राजनीतिक दलों के सदस्य भी शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जब थाने में दो दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो हम पुलिस अधिकारी से मिले और उन्होंने हमें मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. हमने उन्हें सोशल मीडिया पर विभिन्न पोस्ट के बारे में भी बता दिया है.
जय सिंह मार्ग स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा, “मामला अर्जेंट है और भड़काऊ कंटेंट के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है.
–
एफजेड/