कांग्रेस अपनी फेस सेविंग में लगी : विश्वास सारंग

भोपाल, 17 मार्च . मध्य प्रदेश के युवा खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर औरंगजेब, मुगल और आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप लगाया है कि कांग्रेस अपनी फेस सेविंग में लगी है.

महाराष्ट्र के कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्ष वर्धन सपकाले द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस पर की गई टिप्पणी पर मंत्री विश्वास सारंग ने ऐतराज जताते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही औरंगजेब, मुगल व आतंकवादियों का संरक्षण कर रही है. कांग्रेस का ही यह पाप है जिसे हम अब तक झेल रहे हैं. यदि औरंगजेब जैसे दुर्दांत लोगों ने इस देश में सत्ता पाने के लिए कत्लेआम किया था, लेकिन फिर भी ऐसे व्यक्तियों का आज नाम है और उसके लिए किसी ने कोई पाप किया है तो वह कांग्रेस ने किया था.

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सपकाले ने फडणवीस की तुलना औरंगजेब से की है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि वह अपनी सत्ता के लिए धर्म का उपयोग करता था, उसी तरह फडनवीस अपनी सत्ता के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे भी औरंगजेब की तरह क्रूर हैं. सपकाले ने आगे कहा कि औरंगजेब की कब्र को तबाह कर देना चाहिए. हालांकि यह मजार शिवाजी की महानता को दर्शाती है. वहीं शिवाजी के इतिहास को मिटाने की साजिश रची जा रही है.

इस बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री सारंग ने कहा है कि कांग्रेस की वास्तविकता जनता के बीच पहुंच गई है तो उसके नेता अपनी फेस सेविंग में लग गए हैं. उसी का नतीजा है कि वे इस तरह का बयान दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता की औरंगजेब की मजार तबाह करने के बयान के बाद भाजपा हमलावर हो गई है. एक तरफ जहां फडनवीस के साथ पार्टी खड़ी है, वहीं कांग्रेस पर फेस सेविंग के आरोप लगाए जा रहे हैं. अपने नेताओं के बयानों के कारण मुसीबत में घिरी रहने वाली कांग्रेस एक बार फिर अपने नेता के बयान से विवादों में आ गई है. वहीं कांग्रेस पर भाजपा को हमला करने का मौका मिल गया है.

एसएनपी/एएस