भुवनेश्वर, 5 मई . कांग्रेस ने रविवार को ओडिशा की पांच विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिये. साथ ही उसने एक और सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की.
पार्टी ने कटक जिले की अथागढ़, अंगूल जिले की अथमल्लिक, जाजपुर जिले की बारी, बालेश्वर जिले की जलेश्वर और पुरी विधानसभा सीटों के उम्मीदवार बदले हैं.
पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता सुदर्शन दास को जलेश्वर से देबी प्रसन्ना चंद की जगह और उमा बल्लभ रथ को पुरी सीट से सुजीत महापात्रा की जगह टिकट दिया गया है.
भाजपा के पूर्व नेता देबाशीष नायक को शनिवार को कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद बारी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से पहले आरती देव को टिकट दिया गया था.
नायक दो महीने पहले ही सत्तारूढ़ बीजू जनता दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
कांग्रेस ने अथमल्लिक से बीमार चल रहे विजयानंद चौलिया की जगह उनके भाई हिमांशु चौलिया को नया उम्मीदवार घोषित किया है.
पार्टी ने अथागढ़ उम्मीदवार महबूब अहमद खान की जगह अब सुदर्शन साहू को टिकट दिया है.
अक्षय आचार्या को नीलगिरि विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस और ‘इंडिया’ ब्लॉक ने सभी 147 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
उल्लेखनीय है कि पार्टी ने पुरी लोकसभा सीट से सुचित्रा मोहंती की जगह जय नारायण पटनायक को टिकट दिया है. मोहंती ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से कोई आर्थिक मदद न मिलने की बात कहते हुए टिकट वापस कर दिया था.
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए एक साथ 13 मई से 1 जून के बीच चार चरणों में मतदान होना है.
–
एकेजे/