कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने भरा नामांकन, सभी धर्म गुरुओं से लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली, 6 मई . उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय भी मौजूद थे. नामांकन से पहले उन्होंने मौजपुर स्थित चुनाव कार्यालय में हवन-पूजन किया और सभी धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लिया.

कन्हैया कुमार के नामांकन दाखिल करने पर दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली की सभी लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.

नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस उम्मीदवार और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास से अपने चुनावी कार्यालय तक जुलूस भी निकाला.

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार का मुकाबला मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी से है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मई को मतदान है.

बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीट पर भाजपा के खिलाफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार तो कांग्रेस ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

पीकेटी/पीएसके