हरियाणा : नारनौंद विधानसभा पर कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवार की जीत, कहा- जनता का ध्यान रखेंगे

उचाना, 8 सितंबर . जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में 48 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. जबकि जम्मू-कश्मीर में 29 सीटों पर जीते के साथ वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

इससे पहले मतदान के बाद जारी सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा था. लेकिन, ऐसा नतीजो में संभव होता नहीं दिखा. नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवार ने 12 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु रहे. जीत मिलने के बाद जस्सी पेटवार ने खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत 36 बिरादरी की जीत है. नौजवान ,बड़े बुजुर्गों व महिलाओं ने इस जीत का सपना देखा था. इसका हम पिछले 13 सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि शहर में गांव के विकास कार्य अब प्राथमिकता में रहेंगे. हम राज्य के लोगों का ध्यान रखेंगे. मैं खासकर अपनी विधानसभा में लोगों के सभी मुद्दों पर विशेष ध्यान दूंगा. जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.

बता दें कि जम्मू कश्मीर की 90 सीटों में से 42 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस, 29 सीटों पर भाजपा, 6 सीटों पर कांग्रेस, 3 सीटों पर पीडीपी और तीन सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है. साथ ही राज्य में एक सीट पर अभी रिजल्ट नहीं आया है. इसके अलावा हरियाणा में भी 90 सीटों में से 86 के नतीजे आ चुके हैं. इनमें 46 पर भारतीय जनता पार्टी और 35 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. साथ ही राज्य में 5 सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा राज्य में अभी 8 सीटों पर मतगणना चल रही है.

पीएसएम/जीकेटी