Bhopal , 1 अगस्त . मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया. इस दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच काफी नोंकझोंक भी हुई और सदन की कार्यवाही को स्थगित भी किया गया.
कांग्रेस ने सदन के बाहर भी जमकर नारेबाजी की. विधानसभा के मानसून सत्र का Friday को पांचवां दिन है. विधानसभा की कार्यवाही से पहले ही कांग्रेस ने सदन के बाहर खाद की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. जब कार्यवाही शुरू हुई और मंत्री विजय शाह विभागीय सवालों का जवाब देने लगे तो कांग्रेस विधायकों ने उनके इस्तीफे की मांग की. इस हंगामे के चलते 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई. दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया.
वहीं, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो पार्टी चीन की भाषा बोलती है, पाकिस्तान की भाषा बोलती है और सेना के शौर्य पर सवाल उठाती है, वह कैसे बात कर सकती है? दरअसल, कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था और इस पूरी कार्रवाई का महिला सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी ने दुनिया के सामने ब्यौरा रखा था. इसी दौरान मंत्री विजय शाह का एक विवादित बयान आया था. उस पर कांग्रेस लगातार इस्तीफे की मांग करती रही है.
Friday को विधानसभा में भी कांग्रेस ने अपनी मांग को दोहराते हुए हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है, भाजपा क्या हाई कोर्ट से बड़ी हो गई है. हाई कोर्ट ने भी कहा है कि विजय शाह का यह बयान कतई माफी योग नहीं है, फिर भी भाजपा के नेता विजय शाह का बचाव कर रहे हैं. कांग्रेस को पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलने वाला बताए जाने पर सिंघार ने कहा कि भाजपा जबरन विषय को भटकाने का काम करती है, सीजफायर क्यों हुआ यह हम पूछ रहे है. पूरे देश की जनता का मन था कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए जाए, भाजपा देश की भावना को नहीं समझ सकी, हम विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते है.
भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस को पाकिस्तान का एजेंट बताने पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा, भाजपा को कांग्रेस का इतिहास पढ़ना चाहिए. हमारा इतिहास आजादी की लड़ाई और कुर्बानी का इतिहास रहा है. कांग्रेस के हंगामे और प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज गैस राहत जैसे संवेदनशील विषय पर सवाल था, उस पर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया. जो विषय सर्वोच्च न्यायालय में है उसे जबरन कांग्रेस सदन में उठा रही है. मंत्री सारंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी Lok Sabha में पाकिस्तान और चीन की भाषा बोल रहे हैं, उनके बयानों से सेना का मनोबल कमजोर हो रहा है, इस लिहाज से तो कांग्रेस के नेताओं को सदन में आने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए.
–
एसएनपी/डीएससी