भारत-पाक मैच पर भड़की कांग्रेस, बलवंत वानखड़े बोले- ये सैनिकों का अपमान है

अमरावती, 14 सितंबर . Maharashtra के अमरावती से कांग्रेस सांसद बलवंत बसवंत वानखड़े ने India और Pakistan के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि जिस देश ने India की अस्मिता पर हमला किया, उसके साथ क्रिकेट मैच खेलना गलत है. इस मैच के जरिए पहलगाम हमले में शहीद हुए निर्दोषों और सैनिकों की वीरता का अपमान हो रहा है.

कांग्रेस सांसद बलवंत बसवंत वानखड़े ने Sunday को से बातचीत में कहा, “जिन्होंने India की अस्मिता पर हमला किया और जिनके कारण एक आतंकी हमले में निर्दोष लोग मारे गए हैं, उस देश के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं है. पहलगाम हमले के बाद हमारे सैनिकों ने वीरता का परिचय दिया और आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया. ऐसे में आज का मैच हमारे सैनिकों की वीरता का अपमान है.”

उन्होंने आगे कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद India ने Pakistan का पानी बंद किया और बाकी अन्य संबंध भी खत्म कर दिए. इसके बावजूद भारत-Pakistan के बीच क्रिकेट मैच क्यों हो रहा है? इस मैच के होने से न केवल हमारे सैनिकों का अपमान हो रहा है बल्कि हम कमजोर भी दिखाई दे रहे हैं. इसलिए मैं इस मैच की अनुमति देने वालों की कड़ी निंदा करता हूं.”

India और Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है. टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक दोनों देश तीन बार आमने-सामने रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा.

हालांकि, इस मैच को लेकर लोगों का विरोध भी देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार ने भारत-Pakistan क्रिकेट मैच का विरोध किया है.

Gujarat के भावनगर के यतीशभाई परमार और उनके बेटे स्मित के परिवार ने भारत-Pakistan क्रिकेट मैच पर विरोध जताया. पीड़ित परिवार ने कहा कि हमारे आंसू अभी सूखे भी नहीं हैं, ऐसे में Pakistan के साथ कोई मैच या संबंध नहीं होना चाहिए.

एफएम/