धार और अलीराजपुर में महिलाओं की पिटाई पर कांग्रेस हमलावर

भोपाल, 24 जून . मध्य प्रदेश के धार और अलीराजपुर जिले में सरेआम महिलाओं को पीटने के मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

बीते दिनों धार और अलीराजपुर जिलों में सरेआम महिलाओं को पीटने के मामले सामने आए हैं.

इन घटनाओं को लेकर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है, मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और तालिबानी हरकतों से देश के दिल की धड़कन बढ़ी हुई है. धार-अलीराजपुर के वीडियो सबूत हैं कि मनमर्जी के माहौल ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी है. बेबस व बातूनी गृहमंत्री की पकड़ नहीं है, इसलिए इस जंगलराज में लोग अपना कानून बना रहे हैं और पूरी दादागिरी से चला भी रहे हैं.

ज्ञात हो कि धार जिले में एक महिला को सरेआम कुछ लोगों ने डंडों से पीटा था. इस घटनाक्रम का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में दो लोग महिला के हाथ पकड़े हुए हैं और उस पर डंडों से प्रहार किया जा रहा है. महिला के साथ यह बर्बर कार्रवाई चरित्र संदेह के आधार पर की गई. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की.

धार के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया है कि इस घटनाक्रम में शामिल सरपंच सहित महिला के देवर और जेठ को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में कुल सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.

इसी तरह अलीराजपुर जिले में भी एक महिला को परिवार के तीन सदस्यों ने पीटा था, इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई. तीनों को गिरफ्तार किया गया.

एसएनपी/