कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए की मीडिया और रिसर्च कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति

नई दिल्ली, 17 मार्च . ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को विभिन्न राज्यों में मीडिया और रिसर्च कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की घोषणा की है.

कांग्रेस पार्टी ने पुदुचेरी, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, बिहार और असम विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया और रिसर्च कार्यों में सहायता करने के लिए नए अधिकारियों की नियुक्ति की है.

पुदुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए डॉली शर्मा को राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर और डॉ. निशांत आनंद को रिसर्च कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. ये दोनों अधिकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर मीडिया से संबंधित कार्यों के संचालन में सहयोग करेंगे.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए महिमा सिंह को राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर, सुजाता पॉल और अंशुमन सेल को कोऑर्डिनेटर . तो वहीं, अरुण अग्रवाल और अबू शर्मा को रिसर्च कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.

केरल विधानसभा चुनाव के लिए मोहन कुमारमंगलम को राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर, लावण्या बल्लाल जैन और गौतम सेठ को कोऑर्डिनेटर तो वहीं, स्मित सिंह और जॉर्ज कुरियन को रिसर्च कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भव्या नरसिंहमूर्ति को राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर, चित्रा बाथम को कोऑर्डिनेटर बनाया गया. इसके अलावा, अस्मा तस्लीम और ईशान त्यागी को रिसर्च कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभय दुबे को राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया गया. प्रियंका गुप्ता, प्रकाश मीना, रितु सिंह और टीना करमवीर काे कोऑर्डिनेटर बनाया गया. तो वहीं, ज्योति कुमार सिंह और सत्येन्द्र सिंह राघव को रिसर्च कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.

असम विधानसभा चुनाव के लिए चरण सिंह सपरा को राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया गया. इसके अलावा, हर्षद शर्मा, ओनिका मेहरोत्रा, सिद्धार्थ तंवर, निघत अब्बास को कोऑर्डिनेटर तो वहीं, कुशाग्र सक्सेना और रश्मी मिगलानी को रिसर्च कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.

पीएसके/