हैदराबाद, 9 मार्च . तेलंगाना विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा की. इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है
पार्टी के अनुसार, विधायकों द्वारा चुने जाने वाले इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से अदंकी दयाकर, केथवथ शंकर नाईक और विजयशांति को उम्मीदवार बनाया गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, पार्टी ने सीपीआई (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) को एक सीट आवंटित करने का भी फैसला लिया है. रिलीज के अनुसार, अदंकी दयाकर, केथवथ शंकर नाईक और विजयशांति को उम्मीदवार बनाया गया है.
–
पीएसके/