Patna, 27 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को Patna के ऊर्जा ऑडिटोरियम से देशभर में आईआईटी Patna, बीएसएनएल 4जी और विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने करीब 60 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी.
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, Union Minister गिरिराज सिंह, Chief Minister नीतीश कुमार सहित राज्य Government के कई मंत्री और नेता उपस्थित रहे. Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस और तेजस्वी यादव झूठ का सहारा ले रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने से बातचीत के दौरान Prime Minister Narendra Modi को “कर्मवीर अवतरित पुरुष” बताते हुए कहा कि Narendra Modi India को विश्वगुरु बनाने के प्रयास में जुटे हैं. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस और तेजस्वी यादव झूठ का सहारा ले रहे हैं, जबकि एनडीए Government बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.”
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मौके पर कहा कि 23 में से 8 आईआईटी में लगभग 11 हजार करोड़ रुपए खर्च कर विस्तार की योजना बनाई गई. इसमें Patna आईआईटी का नाम भी है. Chief Minister नीतीश कुमार इंजीनियर रहे हैं, इसलिए Patna में सड़क और भवनों की बेहतर संरचना उनके विजन का परिणाम है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि केंद्र Government बिहटा को ग्रोथ जोन केंद्र बनाएगी, जहां सेमीकंडक्टर, टाइल्स परीक्षण और फूड प्रोसेसिंग जैसी प्रमुख इकाइयां स्थापित होंगी.
वहीं, उत्तर प्रदेश में “आई लव मोहम्मद” विवाद को लेकर गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि “कांग्रेस देश में गृह युद्ध कराना चाहती है. नेपाल और बांग्लादेश में जब विवाद हुआ था तब आरजेडी ने भी यही विषय उठाया था. नेपाल और लेह की घटनाओं के लिए राहुल गांधी की भड़काऊ राजनीति जिम्मेदार है. कांग्रेस, तेजस्वी यादव, ओवैसी और महबूबा मुफ्ती जैसे लोग विकास की राह में रोड़े अटका रहे हैं और सत्ता की भूख में देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं.”
–
एएसएच/एएस