कांग्रेस और सपा अपनाए हुए हैं अंग्रेजों की ‘फूट डालो, राज करो’ नीति : सीएम योगी

Lucknow, 17 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान को लेकर राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, Samajwadi Party और इंडी गठबंधन अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति अपनाए हुए हैं.

Chief Minister ने कहा कि जब देश आजाद हो रहा था, तब अंग्रेजों ने India को कई हिस्सों में बांटने की साजिश रची थी. उनकी कोशिश थी कि India कभी एक न हो सके. विपक्षी दलों को लेकर कहा कि ये दल समाज में जाति, पंथ और मजहब के आधार पर फूट डालने का काम कर रहे हैं ताकि देश की एकता और अखंडता कमजोर हो. लेकिन, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी अद्भुत दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति से 563 रियासतों को India गणराज्य में विलय कर राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया.

उन्होंने कहा कि आज उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक जो India एकजुट दिखता है, वह सरदार पटेल की देन है. इसलिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष समाज को बांटने की राजनीति कर रहा है, तब भाजपा की जिम्मेदारी है कि एकता और अखंडता के संदेश को हर गांव और हर विधानसभा तक पहुंचाया जाए.

Chief Minister योगी ने बताया कि 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन पूरे प्रदेश में होगा. इसके बाद 1 नवंबर से 26 नवंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी ‘एकता पदयात्रा’ निकाली जाएगी. इसमें आर्मी के रिटायर्ड जवान, अन्नदाता, श्रमिक, भाजपा के अनुशांगिक संगठन, एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड सभी को जोड़ा जाएगा. यह कार्यक्रम सिर्फ औपचारिकता नहीं होना चाहिए, बल्कि हर कार्यकर्ता को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. बूथ स्तर से लेकर जिला पदाधिकारी तक सभी को सक्रिय होना होगा.

सीएम योगी ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा, जो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है. इस दिन प्रत्येक जिले से पांच युवाओं को दिल्ली भेजा जाएगा, जहां से वे Gujarat में होने वाली पदयात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी, ताकि युवा देशभर में सरदार पटेल और बाबा साहब दोनों के योगदान से प्रेरणा ले सकें.

उन्होंने आगे कहा कि 2047 तक India विकसित राष्ट्र बनेगा; यह हर भारतीय का संकल्प होना चाहिए. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि त्योहारों पर स्वदेशी उत्पाद खरीदें. इससे स्थानीय कारीगरों, महिला समूहों और आत्मनिर्भर India अभियान को बल मिलेगा.

विकेटी/पीएसके