कांग्रेस और पाकिस्तान की मानसिकता एक : अग्निमित्रा पॉल

नई दिल्ली, 29 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पर पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को बयान दिया. उन्होंने पाकिस्तान और कांग्रेस की मानसिकता एक होने की बात कही

पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “संसद का विशेष सत्र बुलाया जाएगा या नहीं, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फैसला करेंगे. लेकिन मेरा प्रश्न है कि एक तरफ लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बोलते हैं कि सारा विपक्ष पीएम मोदी के साथ है, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस की आईटी सेल ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी का चेहरा नहीं है. राहुल गांधी कितनी घिनौनी राजनीति पर उतर आए हैं. पाकिस्तान की एंबेसी में एक ऑफिसर हमारे अभिनंदन की तस्वीर दिखा कर गला काटने का इशारा कर रहा था. ऐसे में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की मानसिकता और पाकिस्तान की मानसिकता एक ही है.”

उन्होंने आगे कहा, “एक तरफ आप संसद में सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आपके नेता सैफुद्दीन सोज कह रहे हैं कि पाकिस्तान के मंत्री जो बोल रहे हैं, उसे हमें मान लेना चाहिए. मतलब जो प्रमाण मिल रहे हैं कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था, उसे हम नहीं मानें और पाकिस्तान के एक मंत्री जो बोल रहे हैं, उसे ही हमें सच मानना पड़ेगा.”

उन्होंने कहा, “कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कह रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला नहीं करना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए. ऐसा ही आप लोगों ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद किया था. मुंबई हमले के बाद सेना ने बार-बार अटैक करने के लिए बोला था, लेकिन आप लोग नहीं किए, क्योंकि आप लोग पाकिस्तान के साथ सेटिंग की राजनीति करते हैं.”

ममता बनर्जी को घेरते हुए उन्होंने कहा, ” जैसी कांग्रेस वैसी ही ममता बनर्जी हैं. पाकिस्तानी चैनल में ममता बनर्जी का नाम लिया जा रहा है. क्योंकि ममता बनर्जी और राहुल गांधी ऐसी बात करते हैं, जो पाकिस्तानी सरकार को उत्साह देने का काम करती है.”

एससीएच/