कांग्रेस और विपक्ष तुष्टीकरण, झूठ के सहारे लड़ रहे चुनाव : भाजपा

नई दिल्ली, 2 मई . केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए आरोप लगाया है कि एक तरफ भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह से मोदी सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित है. वहीं, विपक्ष तुष्टीकरण और झूठ के सहारे ही चुनाव लड़ रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और सैयद जफर इस्लाम के साथ पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जनता ने पहले भी कांग्रेस को कई बार सरकार बनाने का मौका दिया है. लेकिन, कांग्रेस अपने प्रचार अभियान में अपनी कोई भी उपलब्धि नहीं बता पा रही है. भाजपा अपने सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धियों की बात कर रही है. जबकि, विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि आज इंडी गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने हिंदुओं को बहा देने की बात कही, सपा उम्मीदवार वोट जिहाद की बात कह रही हैं और अब पाकिस्तान के मंत्री ने भी कांग्रेस का समर्थन किया है. वीडियो मॉर्फ कर, झूठ फैलाना इनकी आदत बन गई है. गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो प्रसारित किया और खुद उनके भी एक सोशल मीडिया पोस्ट को मॉर्फ करके फर्जी तस्वीर सीपीएम नेता के साथ लगाकर प्रचारित किया गया ताकि मुस्लिम वोट एकजुट होकर कांग्रेस को मिल जाए.

उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 में जहां युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कर रही है, वहीं, कांग्रेस अब 1917 की मार्क्स की संपत्ति के बंटवारे के सिद्धांत को लेकर आई है.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2013 में भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर पूरी दुनिया चिंतित थी. लेकिन, पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारतीय अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत हो गई है कि अब पूरा विश्व हमें उम्मीद से देख रहा है.

वहीं, सैयद जफर इस्लाम ने 10 वर्षो में सभी क्षेत्रों में भारत की तेजी से प्रगति करने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में महंगाई दर डबल डिजिट में रही. इसके विपरीत पीएम मोदी ने देश में महंगाई की दर को नियंत्रण में रखा और आज देश में महंगाई की दर सबसे कम है. अप्रैल के महीने में रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीएसटी का कलेक्शन हुआ है और देश में असमानता कम हुई है.

एसटीपी/एबीएम