कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सनातन धर्म पर लगातार कर रहे राजनीतिक वॉर: नलिन कोहली

New Delhi, 1 नवंबर . भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ निशाना साधा और उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे बहुत वरिष्ठ नेता हैं. आरएसएस पर वह इसलिए Political हमला कर रहे हैं क्योंकि सनातन धर्म को लेकर खुद उनके बेटे ने कई ऐसी आपत्तिजनक बातें कही हैं. कांग्रेस के कई सहयोगी दलों ने सनातन धर्म पर Political वार किया है और अपशब्दों का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा कहीं न कहीं विवादों में घिरी रहती है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और दूसरे पाक विरोधी सैन्य अभियानों का सुबूत मांगा है. खुद कर्नाटक में कांग्रेस की Government पर भ्रष्टाचार और विकास विरोधी आरोप लग रहे हैं.

इससे पहले उन्होंने कांग्रेस सांसद और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा Prime Minister Narendra Modi पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने राहुल गांधी की टिप्पणी को ‘अमर्यादित, अपमानजनक और स्तरहीन राजनीति’ करार दिया है.

भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि यह अब स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देते हैं और अक्सर निरर्थक शब्दों या वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वयं भी Prime Minister मोदी के खिलाफ इसी मानसिकता से काम करती रही है. कोहली ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी वही सोच रखती है जिसने Prime Minister मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उन्हीं शब्दावलियों से सीख लेकर आज Prime Minister के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि देश के Prime Minister के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किसी भी स्थिति में उचित नहीं है. उन्होंने कहा, “या तो राहुल गांधी को शब्दों के चयन की समझ नहीं है या फिर मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए वे किसी भी सीमा तक जाने को तैयार हैं. यह तय करना राहुल गांधी और उनकी पार्टी को होगा कि वे सार्वजनिक जीवन में किस स्तर की भाषा को स्वीकार्य मानते हैं.”

एमएस/डीकेपी