कांग्रेस-आप के विचार नहीं मिलते, दोनों के बीच बेमेल गठबंधन : भागीरथ चौधरी

अजमेर, 27 दिसंबर . दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन बेमेल है.

भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह बेमेल गठजोड़ है. उनके विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते हैं. इन दोनों पार्टियों को सिर्फ सत्ता चाहिए. केजरीवाल कैसे हैं आज पूरी दिल्ली जान चुकी है. पहले अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया. दिल्ली की सत्ता पाई तो सिर्फ भ्रष्टाचार किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ केजरीवाल इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें सत्ता चाहिए. 60 साल तक केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार रही. कांग्रेस बताए कि उसने कौन-कौन से कार्य किए. कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन कभी गरीबी नहीं हटाई, बल्कि गरीबों को ही हटा दिया गया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रहे हैं जिससे विश्व में भारत की छवि में सुधार हुआ है. 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है कि साल 2047 तक इस देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में यह देश आगे ऐसी ही प्रगति करेगा.

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव को लेकर दो लिस्ट जारी कर चुकी है. हालांकि, भाजपा ने अभी एक भी सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. छह माह पहले दिल्ली में कांग्रेस और आप मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ है और चुनाव को लेकर जमकर दोनों पक्षों की ओर से बयानबाजी हो रही है.

डीकेएम/एकेजे