कांग्रेस ने हमेशा सनातन का अपमान किया : मोहन यादव

दुमका, 29 मई . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झारखंड के दुमका में प्रचार-प्रसार के दौरान कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया.

दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और राजमहल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ देश की पहचान मिटाने पर आमादा अंग्रेजी मानसिकता में डूबी कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं, तो दूसरी तरफ पीएम मोदी का सक्षम नेतृत्व है, जो देश को उसका प्राचीन गौरव और वैभव दिलाने के लिए संकल्पित है. वह दिन दूर नहीं है, जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नंबर एक देश बनेगा.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके नेताओं ने सिर्फ झूठ बोलकर भारत की जनता को भ्रम में रखने की कोशिश की है. इनके घोटालों और लूट की लिस्ट लंबी है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ का नारा देकर लूट और भ्रष्टाचार को खत्म करने में जुटे हैं.

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता अपने बच्चों और परिवार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भारत को अपना परिवार माना है. उनके परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है, वो गरीब परिवार के बेटे हैं. वह गरीबी का दर्द जानते हैं, उन्होंने लगभग 25 करोड़ गरीब लोगों के घरों में उजाला किया है. उन्हें गरीबी की दुनिया से बाहर निकाला है.

कांग्रेस पर सनातन के अपमान का आरोप लगाते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज तक हमें अपने देवी-देवताओं से दूर रखा गया. पहले अंग्रेजों ने दूर रखा, इसके बाद जब कांग्रेस आई तो इन्होंने भी राम और कृष्ण को सम्मान नहीं दिया. मोदी जी की सरकार बनी तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना. हमारा संकल्प है कि मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भगवान कृष्ण भी अपनी जन्मभूमि पर मुस्कुराएंगे.

एसएनसी/पीएसके