कांग्रेस का महाराष्ट्र सरकार पर घोटाले का आरोप

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार पर 10 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने एक ही प्रोजेक्ट को बनाने का ठेका अपनी पसंदीदा कंपनियों को दोगुनी रकम में दे दिया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली और पंजाब सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए.

पवन खेड़ा ने से बात करते हुए कहा कि हमने महाराष्ट्र सरकार पर तीन मुख्य आरोप लगाए हैं. एमएसआरडीसी (महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड) ने पुणे में आठ हाईवे प्रोजेक्ट दो कंपनियों को दिए, जबकि यह अवैध है. कानून के मुताबिक एक कंपनी को दो प्रोजेक्ट मिल सकते हैं, यहां चार दिए गए हैं. दूसरे राज्यों में इसी तरह के प्रोजेक्ट 10087 करोड़ रुपये में दिए गए, लेकिन इस राज्य में यह प्रोजेक्ट 20990 करोड़ रुपये में दिया गया. टनलिंग का काम सिर्फ 10 प्रत‍िशत है. लेकिन इसे टनलिंग प्रोजेक्ट का नाम दिया गया, ताकि कुछ कंपनियों को खत्म किया जा सके और अपनी पसंद की कंपनियों को यह काम दिया जा सके.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को हत्या की धमकी के बारे में उन्होंने कहा कि जिस तरह 90 के दशक से पहले मुंबई में संगठित अपराध था, भाजपा सरकार फिर से मुंबई को उसी दिशा में धकेल रही है. जेल में बैठा कोई व्यक्ति, वो भी गुजरात की जेल में, ऐसी धमकी कैसे दे सकता है? अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है.

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि अगर अक्टूबर में प्रदूषण का ये हाल है, तो नवंबर, दिसंबर में क्या हाल होगा, ये सोचकर हैरानी होती है. उन्‍होंने कहा क‍ि यहां की आप सरकार 10 सालों से वादे और फिर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलती आ रही है. पहले कहते थे क‍ि प्रदूषण पंजाब की वजह से हो रहा है और पंजाब में सत्ता में आने पर हरियाणा को जवाबदेह ठहराते हैं. केंद्र सरकार कहती है कि प्रदूषण द‍िल्‍ली सरकार की तरफ से हो रहा है. दिल्ली के लोगों को अब इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि कौन जिम्मेदार है. दिल्ली के लोग चाहते हैं कि बच्चों को अस्थमा न हो, बच्चे सांस ले पाएं, बुजुर्ग सुबह सैर पर जा पाएं. अब दिल्ली के लोग परेशान हैं क‍ि ये कैसे हो सकता है.

हर‍ियाणा में पार्टी नेता अजय यादव के इस्तीफे पर पवन खेड़ा ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, हरियाणा प्रभारी का बयान आने दीजिए फिर बात करेंगे.

आरके/